उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र में पत्नी ने पति को बहाने सेअपने मायके बुलाकर पति पर कराया पिता व भाई से जाना लेवा हमला मरा समझ छोड़ कर हुए फरार बाल बाल बचा पति ।

 

( घायल सतीश निवासी सत्य नगर फिरोजाबाद )

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड झील की पुलिया के समीप एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने 33 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला | सतीश चंद्र पुत्र शीशपाल उम्र 33 वर्ष मोहल्ला सत्य नगर टापा थाना उत्तर 2 दिन पहले अपनी ससुराल गांव रामपुरा थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी मैं रह रही पत्नी ने अपने बेटे को कुत्ता काटने के इंजेक्शन लगाने के बहाने अपने पति सतीश चंद्र को बुलाया | ससुर डॉ एसके सिंह उर्फ सत्य कुमार एवं साले अमरपाल सिंह ऋषि पाल सिंह एवं उनका साथी मोहन चार लोगों ने रस्सी से बांधकर बुरी तरह लाठी-डंडों से मारा पीटा जब अधमरा हो गया | तब उसको फोर व्हीलर वैगनआर गाड़ी में लाकर फिरोजाबाद जलेसर रोड झील की पुलिया थाना उत्तर प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने फेंक दिया राहगीरों ने इसी तरह घायल के परिजनों को सूचना दी सूचना पर पहुंची थाना उत्तर पुलिस ने आनन-फानन में जिला अस्पताल ट्रामासेंटर इमरजेंसी भेजा गया | घायल सतीश का कहना है कि मुझे जान से मारने के लिए मेरी पत्नी ने झूठा बहाना करके बुलाया था | जहां उपचार चल रहा है हालत गंभीर बताई जा रही है घायल युवक सतीश चंद्र का कहना था कि 6 महीने से मैनपुरी न्यायालय में चल रहा था मुकद्दमा |

(  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!