उत्तर प्रदेश औरैया थाना बेला क्षेत्र में दबंग भूमाफिया से परेशान होकर पीड़िता ने खुद विडियो बनाकर सोशल मिडिया की मदद से प्रशासनिक अधिकारियों से अपने जानमाल की लगाई गुहार नही हो सुनवाई। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट)

( औरैया थाना बेला क्षेत्र में दबंग भूमाफिया से परेशान होकर पीड़िता ने खुद विडियो बनाकर सोशल मिडिया की मदद से प्रशासनिक अधिकारियों से अपने जानमाल की लगाई गुहार नही हो सुनवाई )
उत्तर प्रदेश औरैया बेला थाना क्षेत्र का है। जहाँ बेला चौराहा पर बने मकान पर नजर जमाये बैठे भू माफिया सुंदर लाल ने लड़की को धमकाया बोला चौराहे का मकान न खाली करने पर जान से मारने की दी धमकी। वही लड़की ने पुलिस पर भी कारवाही ना करने का लगाया आरोप। लड़की ने परेशान होकर वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर लगाई शासन व प्रशाशन से लगाई न्याय की गुहार।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट)