राजस्थान अलवर शहर कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों पार्षद व ठेकेदार को रिश्वत के मामले किया था गिरफ्तार नगर परिषद के होमगार्ड ने फांसी लगाकर दी अपनी जान परिजनों ने धरना प्रदर्शन कर लगाई न्याय की गुहार । ( ब्यूरो चीफ राजकुमार अरोड़ा अलवर राजस्थान )

( अलवर से पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल )
( एडिशनल एसपी सरिता सिंह मौके पर परिजनों से की वार्ता )
( एडिशनल spसुनीता पंकज परिजनों से वार्ता करते हुए )
( अलवर शहर कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों पार्षद व ठेकेदार को रिश्वत के मामले किया था गिरफ्तार नगर परिषद के होमगार्ड ने फांसी लगाकर दी अपनी जान परिजनों ने धरना प्रदर्शन कर लगाई न्याय की गुहार )
राजस्थान अलवर नगर परिषद के एक पार्षद व दो ठेकेदारों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार करने के 10 दिन बाद नगर परिषद कमिश्नर के होमगार्ड परविंदर सिंह ने फांसी लगाकर कल किया सुसाइड अलवर नगर परिषद आयुक्त के होमगार्ड परविंदर सिंह सुसाइड मामले में परिजनों नेअस्पताल के बाहर रोड पर लगाया जाम। रामगढ़ पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा व अलवर से पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल भी पहुंचे प्रदर्शन स्थल पहुँच कर परिजनों को न्याय दिलाने का दिलाने का दिया आश्वासन। अलवर नगर परिषद आयुक्त के होमगार्ड परविंदर सिंह सुसाइड मामले मे एडीएम सिटी सुनीता पंकज पहुंची मौके पर परिजनों से मुलाकात की |
( ब्यूरो चीफ राजकुमार अरोड़ा अलवर राजस्थान )