उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद गांव बमायन में जिला पंचायत के माध्यम से चल रहे सीसी कार्य में ठेकेदार कर रहे मनमानी प्रधान ने लगाया गम्भीर आरोप । (  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

 

(  ग्राम प्रधान विनोद शर्मा )

( जिला फिरोजाबाद गांव बमायन में जिला पंचायत के माध्यम से चल रहे सीसी कार्य में ठेकेदार कर रहे मनमानी प्रधान ने लगाया गम्भीर आरोप )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद गांव बमायन में जिला पंचायत के माध्यम से सीसी कार्य कराया जा रहा है जो मानक से बिल्कुल हटकर है इस सीसी की मोटाई ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कहीं-कहीं 2 इंची कहीं डेढ़ इंची की बनाई जा रही है जबकि सीसी की मोटाई मानक में 4 इंची है जबकि सीसी में प्रयोग किया जा रहा सीमेंट सही तरीके का नहीं दिख रहा है
जनपद फिरोजाबाद के विकास खंड हाथवंत के क्षेत्र पंचायत द्वारा गाव बवाइन में तेजसिंह के मकान सें बलवीर सिंह राठौर के खेत से RCC का निर्माण का काम कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार ने साइडो मे लगी ईट व गिट्टा एक टैक्टर भर ले गया तथा RCC की मोटाई लगभग 02 इंच हो रही थी तो ग्रामीणो ने काम रुकवा कर ग्राम प्रधान विनोद कुमार शर्मा को बुला कर काम दिखाया प्रधान ने ठेकेदार से कहा कि मानक के अनुसार काम कराओ तो ठेकेदार ने कहा कि में 01 इंच ही डलवाउगा जो करना हो वो कर लो में ऐसे ही काम कराऊगा |

(  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!