उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना बसई क्षेत्र में विगत दिनों हुई एचडीएफसी बैंक के फील्ड आफिसर की हत्या का किया बड़ा खुलासा दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । (  वरिष्ठ विरु प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

 

 

 

( एसपी सिटी )

( फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना बसई क्षेत्र में विगत दिनों हुई एचडीएफसी बैंक के फील्ड आफिसर की हत्या का किया बड़ा खुलासा दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार  )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद एचडीएफसी बैंक के फील्ड ऑफिसर शिवम शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस ने अपनी सहानुभूति दिखाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सनसनीखेज हत्या का सफल अनावरण करते हुये मुखबिर की सूचना पर एक बाल अपचारी व एक अभियुक्त को मय आलाकत्ल व हत्या में गिरफ्तार कर लिया गया | मृतक शिवम शर्मा जो कि HDFC BANK के फील्ड ऑफिसर थे, बैंक से अपने घर ग्राम फतेहपुर थाना बसई मौ.पुर वापस जा रहे थे, रास्ते में मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा शिवम शर्मा के साथ लूटपाट में नाकाम हो जाने के फलस्वरूप तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी गयी मुखबिर की सूचना पर सोफीपुर दरगाह के पास स्थित वाटर प्लांट के सामने से हत्या में शामिल एक बाल अपचारी व अभियुक्त अरुण पुत्र सरजू निवासी गली न0 07 रसूलपर थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद को हत्या में मो0सा0 संख्याUP 83 BC 7760 तमंचा व खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार व कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है |

(  वरिष्ठ विरु प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!