उत्तर प्रदेश कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र में गैस रिफिलिंग की सिकायत पर गैस रिफिलिंग करनें वाले दबंगों ने पत्रकार पर किया जानेवाला हमला पत्रकार हुए लहुलुहान मिली जान से मारने की धमकी । ( मोहित गोस्वामी की खास रिपोर्ट )

( कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र में गैस रिफिलिंग की सिकायत पर गैस रिफिलिंग करनें वाले दबंगों ने पत्रकार पर किया जानेवाला हमला पत्रकार हुए लहुलुहान मिली जान से मारने की धमकी )
उत्तर प्रदेश कानपुर के थाना चकेरी क्षेत्र में गैस रिफलिंग की शिकायत करना पत्रकारों को पड़ा महंगा नई सब्जी मंडी लाल बंगला स्थित किचन क्राफ्ट में चल रहा था धड़ल्ले से गई गैस रिफलिंग का काम | पत्रकारों ने की थी ट्विट के माध्यम से अधिकारियों से शिकायत के बाद शिकायत थाना चकेरी पर दर्ज हुआ था गैस रिफलिंग करने वाले दबंग आलोक साहू के खिलाफ मुकदमा मुकदमे से बौखलाए दबंगो ने पत्रकार श्रीकांत साहू और संदीप पर किया जाना लेवा हमला | पीड़ित पत्रकारों ने बताया कि दबंगो प्राप्त है बजरंग दल का संरक्षण बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इंसपेक्टर चकेरी के सामने दी पीड़ित पत्रकारों को धमकी पुलिस बनी रही मूक दर्शक |