राजस्थान अलवर एकटेंशन पार्क में दो दिवसीय फुटबॉल खेल लीग प्रतियोगिता का हुआ समापन जीतने वाली टीम को पुरस्कारों से किया गया सम्मानित |  ( राजकुमार अरोड़ा ब्यूरो चीफ अलवर (राजस्थान )

 

( अलवर एकटेंशन पार्क में दो दिवसीय फुटबॉल खेल लीग प्रतियोगिता का हुआ समापन जीतने वाली टीम को पुरस्कारों से किया गया सम्मानित  )

राजस्थानअलवरअपनाघर शालीमार के एकटेंशन पार्क में दो दिवसीय फुटबॉल खेल लीग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ प्रतियोगिता में अलवर से 16 टीमो ने भाग लिया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा रहें फुटबॉल प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता अलवर यूनाईटेड टीम विजेता रही । मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को 5100/- व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 3100/- व ट्रॉफी,तृतीय पुरस्कार विजेता टीम को 1100/- रुपए की ट्रॉफी प्रदान की गई। यह प्रतियोगिता हरशूल शर्मा,लोकेश चौधरी, व गर्वित बांगा का विशेष योगदान रहा |

 ( राजकुमार अरोड़ा ब्यूरो चीफ अलवर (राजस्थान)

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!