उत्तर प्रदेश औरैया क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास लूट का प्रयास कर दो लूटेरो को स्थानीय लोगों ने किया पुलिस के हवाले पुलिस ने एक अवैध असलहा एक कारतूस व बिना नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल किया बरामद । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

औरैया क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास लूट का प्रयास कर दो लूटेरो को स्थानीय लोगों ने किया पुलिस के हवाले पुलिस ने एक अवैध असलहा एक कारतूस व बिना नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल किया बरामद )

उत्तर प्रदेश औरैया थाना अछल्दा पुलिस ईशू उर्फ बृजमोहन शुक्ला पुत्र रमाकान्त उर्फ मुन्ना शुक्ला निवासी बीसरमऊजनपद औरैया व अभि0 अभिषेक कठेरिया पुत्र श्याम बाबू कठेरिया निवासी बीसरमऊ को थाना अछल्दा जनपद औरैया को अछल्दा विधूना रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से लूट का प्रयत्न करते समय स्थानीय लोगो द्वारा पकड़कर पुलिस हिरासत में किया गया। स्थानीय थाना अछल्दा पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 51/22 धारा 393/506 भादवि व मु0अ0सं0 52/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
बरामदगी-
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस
2. मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस काले रंग की बिना नम्बर प्लेट।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!