उत्तर प्रदेश औरैया भाग्यनगर आंगनवाड़ी कार्यकत्री मंजू शुक्ला द्वारा गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार किया गया वितरण | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया भाग्यनगर आंगनवाड़ी कार्यकत्री मंजू शुक्ला द्वारा गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार किया गया वितरण )
उत्तर प्रदेश औरैया के ब्लाक भाग्यनगर के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र मुंशी पुर में बच्चों को पोषाहार वितरण किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री मंजू शुक्ला, नारायण हरि स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष नीलम देवी, कोषा अध्यक्ष बृजेश कुमारी, सचिव कुंती देवी, सदस उर्मिला देवी आदि महिलाओं ने पुष्टाहार गर्भवती, धात्री, कुपोषित बच्चों का 6 माह से 3 वर्ष, 3 वर्ष से 6 महा के बच्चों का पोषाहार वितरण किया। जहां पर गांव की सभी महिलाएं अपने अपने बच्चों सहयत बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। व एकाग्रता बनाती हुई अपनी अपनी वारी का इंतजार कर अपने बच्चों का पूरा पुष्टाहार मिलने से माताओं बहनों में एक अलग ही खुशी देखने को मिली।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )