उत्तर प्रदेश औरैया जिलाधिकारी कार्यालय की कुछ दुरी पर दबंग कोटेदार कार्ड धारकों ले रहा मनमानी पैसा कार्ड धारकों ने लगाया आरोप प्रशासन से लगाई गुहार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया जिलाधिकारी कार्यालय की कुछ दुरी पर दबंग कोटेदार कार्ड धारकों ले रहा मनमानी पैसा कार्ड धारकों ने लगाया आरोप प्रशासन से लगाई गुहार। )
उत्तर प्रदेश औरैया जिलाधिकारी कार्यालय से लग-भग 50 मी० दूर स्थित ग्राम पंचायत ककोर के उचित दर विक्रेता श्री गोविन्द प्रसाद दीक्षित द्वारा फरवरी महीना के द्वतीय चक्र में 3 किलो चीनी के 55 रुपए सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों से लिए गए। कोटा डीलर का कहना हैं कि आप सब लोगों से चीनी के सिवाए और किसी भी सामान का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है। तो आप लोगों को तो चीनी के पैसे देने में क्या समस्या हैं। हमारे द्वारा तो ऊपर चीनी के पैसे देना पड़ता हैं। इस लिए हम आप लोगों से ले रहे हैं। इस बात को लेकर कार्ड धारक लोगो ने आपत्ति जताई। जिस से कोटा डीलर नकुश होते दिखे। एवं कार्ड धारकों ने वायरल कर वीडियो के जरिये जिलापूर्ति अधिकारी व जिलाधिकारी औरैया से न्याय की गुहार भी लगाई गई।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )