उत्तर प्रदेश औरैया थाना फफूंद क्षेत्र में दो ट्रक की आमने सामने हुई टक्कर एक ड्राइवर हुआ फरार दुसरे का ट्रक ड्राइवर व क्लीनर फसे ट्रक के अंदर मौके पर पहुंची पुलिस ने केबीन को काटकर निकालवाया दोनों की गम्भीर हालत में पहुंचाया गया अस्पताल । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया थाना फफूंद क्षेत्र में दो ट्रक की आमने सामने हुई टक्कर एक ड्राइवर हुआ फरार दुसरे का ट्रक ड्राइवर व क्लीनर फसे ट्रक के अंदर मौके पर पहुंची पुलिस ने केबीन को काटकर निकालवाया दोनों की गम्भीर हालत में पहुंचाया गया अस्पताल )
उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद थाना क्षेत्र के औरैया मार्ग पर आमने सामने दो ट्रको में आपस मे जबर दस्त टक्कर हो गई। टक्कर होने के वाद एक ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। जब की दूसरा ट्रक ड्राइवर व क्लीनर उसी में फस गया। वहां से निकल रहे राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने केबिन को काटकर बाहर निकाला है। शनिवार की रात में कन्नौज जनपद के थाना इंदलगण के गांव गुडा मड़ैया निवासी 45 वर्षीय ड्राइवर हुसैन पुत्र हैबरन व अपने साथी 45 वर्षीय क्लीनर बब्बन खान पुत्र बकर अली निवासी राजा का पुरवा थाना सौरिख जिला कन्नौज ट्रक लेकर के राठ में मौरम भरने जा रहे थे। जैसे ही फफूंद औरैया मार्ग पर स्थित देवरपुर व शेरपुर सरैया के पास में पहुचे तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर हुई की मौरम भरने जा रहे ट्रक के चालक व क्लीनर ट्रक की केबिन में ही फस गये। तथा दूसरा ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। वहा से निकल रहे राहगीरो ने जब यह नजारा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने ट्रक के केबिन में फंसे चालक व क्लीनर को कटर मशीन से काट करके बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल औरैया में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुये। सैफई के लिए रिफर कर दिया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। टूटी पुलिया बनी हादसे का कारण |
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )