उत्तर प्रदेश आगरा थाना सिकंदरा पर क्षेत्र में विरोला विलोरा इंटरनेशनल शू कम्पनी के केमिकल डिपार्टमेंट में लगी आग लगी भीषण आग मौके पर पहुंची दर्जनों अग्निशमन की गाड़ियां फायर कर्मचारियों ने द्वाराआग पर पाया काबू ।

( आगरा थाना सिकंदरा पर क्षेत्र में विरोला विलोरा इंटरनेशनल शू कम्पनी के केमिकल डिपार्टमेंट में लगी आग लगी भीषण आग मौके पर पहुंची दर्जनों अग्निशमन की गाड़ियां फायर कर्मचारियों ने द्वाराआग पर पाया काबू )

उत्तर प्रदेश आगरा विरोला इंटरनेशनल सू कंपनी रुनकता में सुबह करीब 8:30 बजे भीषण आग लग गई सूचना पर थाना सिकंदरा सर्किल फोर्स पहुंच गया और करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड समय रहते पहुंच गए लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी लंबे समय तक आग पर काबू नहीं पाया गया मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक कंपनी के केमिकल डिपार्टमेंट से लपटें उठने लगी देखते-देखते आग भयानक हो गई आसपास के हजारों लोग एकत्रित हो गए सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस बल पहुंच गया लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया खबर कवरेज करने तक कंपनी लिपटी हुई थी पुलिस वालों कंपनी के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत में जुटे थे माना जा रहा है आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है मौके पर पहुंची कई दर्जनों अग्निशमन की गाड़ियां लेकिन अभी तक आग पर काबू पाने में असफल रही है |

( अमरीश शाक्य की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!