जौनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र शव को लेकर लखनऊ जा रही एंबुलेंस और बस में हुई जबरदस्त टक्कर बस चालक हुआ फरार एम्बुलेंस चालक व परीचालक दोनों हुए घायल बाल – बाल बची सवारी । ( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

जौनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र शव को लेकर लखनऊ जा रही एंबुलेंस और बस में हुई जबरदस्त टक्कर बस चालक हुआ फरार एम्बुलेंस चालक व परीचालक दोनों हुए घायल बाल – बाल बची सवारी )

जौनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र बक्शा के सलारपुर नौपेड़वा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर रविवार की रात करीब 8 बजे छह शव को लेकर लखनऊ जा रही एंबुलेंस सामने से आ रही प्राइवेट बस से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार जहां सभी लोग बाल-बाल बच गए। वहीं, एंबुलेंस में सवार एक कर्मी घायल हो गया। चालक फरार हो गया। लखनऊ त्रिवेणी नगर थाना अलीगंज निवासी घायल एंबुलेंस में सवार 42 वर्षीय कमलेश शर्मा ने बताया कि बीएचयू से दान में मिले छह शवों को लेकर लोहिया संस्थान लखनऊ जा रही एंबुलेंस चालक जैसे ही घटना स्थल के समीप पहुंची, सामने से जौनपुर की तरफ जा रही प्राइवेट बस से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होते ही एंबुलेंस चालक और एक अन्य युवक चुटहिल होने के बाद भी भागने में सफल हो गए। एंबुलेंस में ही सवार घायल कमलेश को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिब्य प्रकाश सिंह ने घटना की जानकारी लेते हुए उच्चाधिकारियों को दी।

( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!