राजस्थान उत्तर पूर्व प्रांत की अन्तर्महविद्यालयीय हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता का अलवर शाखा द्वारा राष्ट्रगीत से किया गया शुभारम्भ | ( राजकुमार अरोड़ा ब्यूरो चीफ़ अलवर राजस्थान )

( राजस्थान उत्तर पूर्व प्रांत की अन्तर्महविद्यालयीय हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता का अलवर शाखा द्वारा राष्ट्रगीत से किया गया शुभारम्भ )
राजस्थान उत्तर पूर्व प्रांत की अन्तर्महविद्यालयीय हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक सुरेश मेठी ने जानकारी दी कि “ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था वर्तमान शिक्षण व्यवस्था की अपेक्षा अधिक प्रभावी व्यवस्था है ” विषय पर प्रांत की 9 शाखाओं के 18 प्रतियोगी विद्यार्थियों ने बहुत ही तर्कसम्मत रीति से अपने विचार रखे। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता का परिचय एवं नियम आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने माने अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि श्री विनीत चौहान ने प्रतियोगी वक्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्रतियोगिता के आयोजन की भी भूरि -भूरि प्रशंसा की। उन्होंने इस तरंह के कार्यक्रम को युवा पीढ़ी के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया। शाखा संयोजक च्यवन भार्गव ने बताया कि, अलवर शाखा के अध्यक्ष सुनील भरतिया ने सभी का स्वागत किया। प्रांतीय अध्यक्ष श्री आर एस सक्सेना ने परिषद् की महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की । रीजन संरक्षक डॉ के के गुप्ता ने प्रतियोगिता के महत्व को सारगर्भित रीति से रेखांकित किया । प्रांतीय संरक्षक डॉ कुम कुम कपूर ने प्रतियोगिता के विषय की समीक्षा करते हुए परिणामों की भी घोषणा की व्यक्तिगत पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार वैशाली शाखा जयपुर की पूजा सोनी को, द्वितीय पुरस्कार टौंक शाखा की आकांक्षा शर्मा को, तृतीय पुरस्कार सांगानेर शाखा जयपुर की नीलम कुमारी को एवं सांत्वना पुरस्कार अलवर शाखा की धारणा शर्मा एवं महानगर शाखा जयपुर की पूजा मीणा को प्राप्त हुए। अलवर शाखा की बाल भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय अलवर की टीम विजेता दल घोषित की गई परन्तु मेजबान शाखा होने के कारण ट्राफी उप विजेता रही टौंक शाखा की सेंट सोल्जर महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की टीम को प्रदान की गई । प्रांतीय महासचिव रणवीर सिंह त्यागी सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनायें प्रेषित कीं साथ ही, अलवर शाखा को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनायें प्रेषित कीं । शाखा सचिव सुरेश गोयल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन च्यवन भार्गव, रमन सोनी और प्रवीण जैन ने किया। रेखा मेठी, मधु गुप्ता ने पंजीयन के दायित्व का निर्वहन किया। निर्णायक मंडल में डॉ,जे सी नारायणन, डॉ मधु भारद्वाज एवं डॉ पूर्णिमा कौशिक की सराहनीय भूमिका रही । कार्यक्रम में शाखा कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख गुंजन सक्सेना, प्रदीप गोयल, अलवर जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, के जी खण्डेलवाल, जिनेन्द्र जैन, दिलीप गोयल,चन्द्र कांत मामोड़िया, सुरेश गुप्ता ज्योति सिन्हा, प्रेम गुप्ता, आशा मित्तल, साधना गुप्ता सहित शाखा के अनेक सदस्यों और प्रांत की अन्य शाखाओं से पधारे पदाधिकारियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही
( राजकुमार अरोड़ा ब्यूरो चीफ़ अलवर राजस्थान )