राजस्थान अलवर जिला कलेक्टर द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ऑक्सिजन कनसनट्रेटर बैंक का किया गया शुभारम्भ |

 

( डॉ रूप सिंह – सचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ब्रांच )

( अलवर जिला कलेक्टर द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ऑक्सिजन कनसनट्रेटर बैंक का किया गया शुभारम्भ )

राजस्थान अलवर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मे जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता मे प्रताप ऑडिटोरियम मे आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ब्रांच द्वारा अलवर ऑक्सिजन कनसनट्रेटर बैंक का शुभारम्भ किया गया !
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ब्रांच के सचिव डॉ रूप सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के वक्त ऑक्सिजन की कमी को देखते हुए अलवर ऑक्सिजन कनसनट्रेटर बैंक खोलने का कदम उठाया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य निःशुल्क तौर पर आमजन तक ऑक्सिजन कनसनट्रेटर की उपलब्धता करवाना होगा ! डॉ रूप सिंह ने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ब्रांच द्वारा सदस्यता अभियान भी 1 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक प्रारम्भ किया जा रहा है जिसके फॉर्म रेड क्रॉस भवन, मोती डूँगरी अलवर से प्रातः 10 से साँय 5 बजे के मध्य प्राप्त कर सकते है ! इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ब्रांच के चेयरमैन डॉक्टर एस सी मित्तल ने बताया कि प्रताप ऑडिटोरियम मे आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत जहाँ अलवर ऑक्सिजन कनसनट्रेटर बैंक का शुभारम्भ जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने फीता काटकर किया वही जरूरतमन्द परिवारों को प्रति परिवार एक हाईजेनिक किट भी रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से निःशुल्क वितरित करवाया जाएगा जिसमे निम्न सामान होगा –  5 नहाने की साबुन, 5 कपड़े धोने की साबुन, 1 नारियल का तेल की शीशी ,4 टूथ पेस्ट,4 टूथ ब्रश, 2 जेंट्स शेविंग रेजर, 18 सैनिटरी पैड थे ये सभी सामान 40 परिवारो को प्रति डब्बा वितरित किया गया जिसकी शुरुआत रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओमप्रकाश मीना ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पूनम गोयल को एक किट देकर प्रारम्भ किया गया इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ब्रांच के सहसचिव कुलदीप आर्य ने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ब्रांच द्वारा सदस्यता अभियान मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाए जाये इसके लिए जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओमप्रकाश मीना दोनों ने अपने अपने अभिभाषण मे सभी से अपील करी ! कार्यक्रम मे जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, डबल्यूएचओ के रीजनल टीम लीडर डॉ विशेष कुमार , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओमप्रकाश मीना, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पूनम गोयल , इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ब्रांच के चेयरमैन डॉक्टर एस सी मित्तल , सचिव डॉ रूप सिंह , सेन्ट जॉन एम्बुलेंस (इंडिया) अलवर ब्रांच के चैयरमेन गिरीश गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे जिले भर के डॉक्टर , नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे ! डॉ रूप सिंह ने बताया कि इससे पहले अलवर रेड क्रॉस कार्यकारिणी की बैठक भिवाड़ी में आयोजित की गई थी मीटिंग की अध्यक्षता इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ब्रांच के चेयरमैन डॉक्टर एस सी मित्तल ने की एवं श्रीमान कोषाध्यक्ष बाबू झालानी चेयरमैन जूनियर रेड क्रॉस शशांक जी संरक्षक सदस्य कालरा साहब उपस्थित रहे और बहरोड से डॉक्टर रामनिवास उपस्थित रहे मीटिंग में भिवाड़ी उप जिला शाखा के गठन का प्रस्ताव पास किया गया !

(  राजकुमार अरोड़ा ब्यूरो चीफ अलवर ( राजस्थान )

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!