उत्तर प्रदेश आगरा थाना बाहर क्षेत्र में ग्रह क्लेश के चलते पत्नी ने लगाई फांसी उसके बाद पति भी झूला फांसी के फंदे पर पत्नी की हुई मौत मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को बचाया पहुंचाया अस्पताल। ( अमरीश शाक्य की खास रिपोर्ट )

( आगरा थाना बाहर क्षेत्र में ग्रह क्लेश के चलते पत्नी ने लगाई फांसी उसके बाद पति भी झूला फांसी के फंदे पर पत्नी की हुई मौत मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को बचाया पहुंचाया अस्पताल )

उत्तर प्रदेश आगरा थाना बाह क्षेत्र के पुरा कनेरा स्थित सिलपोली गृह क्लेश से तंग आकर पति पत्नी ने लगाई फांसी पति पत्नी मैं किसी बात को लेकर हुआ था विवाद | पहले पत्नी ने लगाई फांसी उसके बाद पति भी लटक गया फांसी के फंदे पर वही महिला की मौके पर ही मौत हो गई | मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को बचाया इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने किया हायर सेंटर रेफर | 4 वर्ष पूर्व हुई थी दोनों की शादी तीन वर्ष का पुत्र 1 वर्ष की पुत्री |

( अमरीश शाक्य की खास रिपोर्ट )

 

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!