उत्तर प्रदेश कानपुर थाना नवाबगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता क्षेत्र में सिग्नेचर ग्रीन्स के फ्लैट में फर्नीचर कारीगरों ने किया हाथ साफ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माल किया बरामद। ( मोहित गोस्वामी की खास रिपोर्ट )

( कानपुर थाना नवाबगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता क्षेत्र में सिग्नेचर ग्रीन्स के फ्लैट में फर्नीचर कारीगरों ने किया हाथ साफ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माल किया बरामद )
उत्तर प्रदेश कानपुर-थाना नवाबगंज में सिग्नेचर ग्रीन्स में एक फ्लैट में काम कर रहे फर्नीचर कारीगरों ने चोरी कर डाली पुलिस ने जांच करते हुए अभियुक्तों को दबोचकर माल बरामद कर लिया बीती 21 नवंबर को अनिल श्रीवास्तव आर्थोपेडिक कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल थाना नवाबगंज ने तहरीर दी कि उनके आजाद नगर स्थित मल्टी स्टोरी काँम्पलेक्स सिग्नेचर ग्रीन्स मे एक फ्लैट नम्बर F-201 खरीदा है उसी फ्लैट मे फर्नीचर का कार्य कर रहे कारीगरों ने चोरी की है पुलिस ने जांच शुरू की और अभियुक्तों को दबोच कर माल बरामद कर लियाअभियुक़्तों की पहचान : शहनवाज पुत्र इकलाक निवासी ग्राम शंकरपुर थाना तालगाव जनपद सीतापुरअपराधिक इतिहास : मु0अ0सं0 252/2021 धारा 381/411 भादवि0 थाना नवाबगंज कानपुर नगर इरफान पुत्र अब्दुल्ला निवासी ग्राम अलबदा थाना अररिया जनपद सीतापुर |
अपराधिक इतिहास :
मु0अ0सं0 252/2021 धारा 381/411 भादवि0 थाना नवाबगंज कानपुर नगर
बरामदगी का विवरण :
3 स्प्लिट एसी वोल्टास, 3 वोल्टेज स्टेबलाइजर, एक नया फेवर का गैस स्टोव बरामद हुआ
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में :
कृपाशंकर मिश्रा, आलोक कुमार उपनिरीक्षक, शुभम उपनिरीक्षक यूटी, कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल रहे |