उत्तर प्रदेश औरैया भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति पुष्टाहार राशन किया गया वितरण |  ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट  )

औरैया भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति पुष्टाहार राशन किया गया वितरण )

उत्तर प्रदेश औरैया के अंतर्गत भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र में ग्राम पंचायत तर्रई आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती धात्री महिलाओं का 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को राशन वितरण किया गया। आंगनवाड़ी केंद्र तर्रई में नारायण हरि स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष नीलम देवी की मौजूदगी में राशन वितरित किया गया। इस दौरान कार्यकत्री रेखा शुक्ला और समूह की कोषाध्यक्ष बृजेश कुमारी ने गांव की करीब 7 गर्भवती महिला, 10 धात्री महिला को राशन वितरित किया गया। इसके साथ 6 माह से 3 साल के 56 बच्चे 3 वर्ष से 6 वर्ष के 51 बच्चों का राशन वितरण किया गया। इसमें चने की दाल रिफाइंड और दलिया का वितरण किया गया। एवं इस मौके पर समूह की सचिव कुंती देवी, उर्मिला देवी व अन्य ग्रामीण महिलाएं तथा पुरुष भी मौजूद रहे।

 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट  )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!