मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र गोपालनगर खेलते-खेलते घर से बाहर जा गिरा निर्माणाधीन मकान के टैंक में हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम | ( आशुतोष यादव की खास रिपोर्ट )

( कोतवाली क्षेत्र गोपालनगर खेलते-खेलते घर से बाहर जा गिरा निर्माणाधीन मकान के टैंक में हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम )
मैनपुरी के मोहल्ला गोपालनगर में सोमवार की सुबह दो साल का बालक खेलते हुए घर के पास निर्माणाधीन मकान में बने टैंक में गिर गया। बच्चे को घर में न देख परिजनों ने तलाश की। करीब 15 मिनट बाद बालक का शव टैंक में मिला। आनन-फानन परिजन जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोपालनगर निवासी रवि चौहान सेना में हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में है। सोमवार की सुबह उनके घर पर पत्नी लकी व मां मौजूद थीं। वहीं ढाई वर्षीय पुत्र अर्नब घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते घर से बाहर चला गया था मासूम परिजनों के अनुसार खेलते हुए वह किसी तरह से घर के बाहर निकल गया और गली में निर्माणाधीन मकान पर चला गया। वहां किसी तरह से उसका पैर फिसल गया और वह खुले हुए शौचालय के टैंक में जा गिरा। इस बीच मां लकी और दादी ने जब अर्नब को घर पर नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू की। तलाश करते हुए परिजन निर्माणाधीन मकान में पहुंचे तो अर्नब को पानी से भरे टैंक में पड़ा देखा। आसपड़ोस के लोगों की मदद से आनन फानन परिजनों ने बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने मौत होने की बात कही। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक बच्चे का शव घर पर था। परिजन पिता रवि और दादा सतेंद्र के आने का इंतजार कर रहे थे।