उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना नगला क्षेत्र में दबंग भांजे ने मामा का घर कब्जा करने की नियत से मामी पर बोला किया घायल मामा ने लगाया आरोप । ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( जगत देव निवासी रसूलाबाद)
( उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना नगला क्षेत्र में दबंग भांजे ने मामा का घर कब्जा करने की नियत से मामी पर बोला किया घायल मामा ने लगाया आरोप )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद में स्थित थाना नगला सिंगी क्षेत्र के अंतर्गत गांव रसूलाबाद में जगत देव नामक व्यक्ति रहते हैं जिनके भांजे रामराज के द्वारा मकान में अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है जहां भांजे ने अपने मामा के मकान में अपने बर्तन बड़वा रखकर अवैध कब्जा करना चाहा तो इस चीज का विरोध जगत देव की पत्नी ने किया तो भांजे ने उसके साथ की जबरदस्त मारपीट जिससे जगत देव की पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं जगत देव ने पूरे मामला की घटना थाना नगला सिंघी में जा कर अवगत कराएं और एक तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन ने मामला को गंभीरता से लेते हुए घायल को तत्काल संयुक्त चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा है जहां उसका डॉक्टर का द्वारा किया जा रहा है प्रथम उपचार बाकी पुलिस मामले की कर रही है बारीकी से छानबीन |
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )