उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना उत्तर चौकी प्रभारी आदेश त्रिपाठी विधवा महिला जबरन दुकान बंद करने की लगातार दे रहे धमकी पत्रकारों से कर बदसलूकी का विडियो हुआ वायरल । ( वसीम उस्मानी की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद थाना उत्तर चौकी प्रभारी आदेश त्रिपाठी विधवा महिला जबरन दुकान बंद करने की लगातार दे रहे धमकी पत्रकारों से कर बदसलूकी का विडियो हुआ वायरल )
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना उत्तर के सरकारी ट्रामा सेंटर पर तैनात चौकी प्रभारी आदेश त्रिपाठी की दबंगई आई सामने
विधवा महिला की जबरन दुकान बन्द कराने पहुँचे चौकी प्रभारी आदेश त्रिपाठी का वीडियो हुआ वायरल विधवा महिला सरकारी ट्रामा सेन्टर के पास ही दुकान चलाती हैं चौकी प्रभारी के धमकाने पर विधवा महिला ने बताया की हम विधायक मनीष असीजा और मेडिकल कालेज की प्रिन्सिपल डा. संगीता अनेजा जी से पूछकर आये हैं इस पर चौकी प्रभारी और ज्यादा भड़क गये और विधायक जी के बारे में कहा विधायक जी कौन होते हैं यहाँ विधायक गीरी दिखायेंगे , साथ ही पत्रकारो के सवाल पूँछने पर पत्रकारों को भी धमकाने की , की कोशिश पहले भी शराब के नशे में कई पत्रकारो और समाजसेवियों से भी कर चुके हैं बदसलूकी |
( जिला संवाददाता वसीम उसमानी की खास रिपोर्ट )