कौशाम्बी सराय अकिल थाना पुलिस ने चोरी लूट नकबजनी के 5 आरोपियों को रात्रि गस्त/चैकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने पर पुलिस ने चारों तरफ से किया गिरफ्तार कर अवैध असलहा व कारतूस,व मोटरसाइकिल किया बरामद। (राजकुमार की खास रिपोर्ट इलाहाबाद )

 ( सराय अकिल थाना पुलिस ने चोरी लूट नकबजनी के 5 आरोपियों को रात्रि गस्त/चैकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने पर पुलिस ने चारों तरफ से किया गिरफ्तार कर अवैध असलहा व कारतूस,व मोटरसाइकिल किया बरामद )

कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न थानों पर हुई चोरी नकबजनी लूट जैसी घटनाओं के सफल अनावरण व अपराधियों को पकड़ने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी चायल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सराय अकिल अनुपम शर्मा मय फोर्स एवं एसओजी द्वारा क्षेत्र भ्रमण व तलाशी के दौरान वांछित अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोटिया पावर हाउस के पास सड़क किनारे पांच आरोपी बैठे थे। सड़क किनारे बैठे व्यक्तियों को टार्च की रोशनी से इशारा कर पुलिस द्वारा बैठने का कारण पूछने हेतु बुलाया गया तो टार्च की रोशनी एवं पुलिस को देखकर सभी लोगों द्वारा भागने का प्रयास किया गया।पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करके पांच अभियुक्तों महेन्द्र केसरवानी पुत्र रामकृपाल निवासी भावापुर कालीमाता मंदिर के पास थाना करैली प्रयागराज, मो० शाहनवाज उर्फ सानू उर्फ शंकर पुत्र मो० गुलाब निवासी 145ए अकबरपुर थाना करैली प्रयागराज, मो० हसन पुत्र मो० सरफराज निवासी 251 अकबरपुर थाना करैली प्रयागराज, समीर पुत्र मो० यूसुफ निवासी बी ब्लाक करैली थाना करैली प्रयागराज तथा एडवशाम अंसारी पुत्र रईस निवासी गुनौवर दास बगिया अकबरपुर थाना करैली प्रयागराज को मौक से पकड़ा गिरफ्तारी के पश्चात जमा तलाशी से अभियुक्तगणों के पास से अवैध शस्त्र कारतूस एवं एक अदद मोटर साइकिल व रुपये बरामद हुए तथा पूछताछ से अभियुक्त गणो द्वारा भिन्न – भिन्न जगहों पर की गयी लूट छिनैती व नकबजनी की वारदातों के बारे में खुलासा किया तथा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर फर्द तैयार कर नियमानुसार कर्यवाही करते हुए अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। पूर्व में चोरी लूट व छिनैती करने का आरोप गिरोह के पांच सदस्यों पर है।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!