उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा महोदय द्वारा थाना अजीतमल का किया गया औचक निरीक्षण एंवम थाने में तैनात उ0नि0/मु0आरक्षी/आरक्षी का कराया गया शास्त्राभ्यास | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा महोदय द्वारा थाना अजीतमल का किया गया औचक निरीक्षण एंवम थाने में तैनात उ0नि0/मु0आरक्षी/आरक्षी का कराया गया शास्त्राभ्यास )
उत्तर प्रदेशऔरैया पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा द्वारा थाना अजीतमल का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा थाने की बिल्डिंग, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय, वाहन का रखरखाव व थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया थाना परिसर में खड़े वाहनों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा साफ सफाई करने को निर्देशित किया गया किया गया थानों में जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों में विभिन्न अभिलेखो व कम्प्यूटर कार्यालय का पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया शस्त्रागार में मौजूद सभी असलहा की देखरेख व साफ सफाई के हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। थाने में तैनात उ0नि0/मु0आरक्षी/आरक्षी का शास्त्राभ्यास कराया गया जिसमें आ0 332 भूदेव सिंह व आ0 195 अनिल कुमार द्वारा फुर्ती से शास्त्र को खोलने व जोड़ने की कार्यवाही की गयी जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 500-500 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )