उत्तर प्रदेश औरैया थाना अजीतमल पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोर को गिरफतार कर 4 मोटरसाइकिल बरामद किया सलाखों के पीछे। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

(  औरैया थाना अजीतमल पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोर को गिरफतार कर 4 मोटरसाइकिल बरामद किया सलाखों के पीछे )

उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अजीतमल श्री नवीन कुमार के नेतृत्व में थाना अजीतमल पुलिस टीम ने दिनांक 26.03.2022 को रात्रि/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति जो चोरी के मोटरसाईकिल से अपराध करने की फिराक में है यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते है मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर अभियुक्त गौरव उर्फ कालिया पुत्र केवल सिंह राठौर निवासी सेंगन पुट्ठा थाना अजीतमल जनपद औरैया को मय चोरी की मोटर साइकिल से साथ समय करीब 21.30 बजे भीखेपुर हाइवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अभियुक्त सालिम पुत्र सफीक कुरेसीनिवासी दलेल नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने मे सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 106/2022 धारा 411/413 IPC पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वार प्रयास जारी है। पूछताछ का विवरण- पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने बताया गया कि हम लोग शूनशान इलाके में खड़ी मोटरसाइकिल को चुराना का काम करते है तथा उचित दाम मिलने पर बेच देते है जिससे हमारा खर्च चलता है। पुलिस टीम द्वारा और कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि पूर्व में भी कई मोटरसाइकिल चोरी कर चुके है जो अभियुक्त की निशादेही पर अन्य तीन चोरी के मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण-
1. गौरव उर्फ कालिया पुत्र केवल सिंह राठौर निवासी सेंगन पुट्ठा थाना अजीतमल जनपद औरैया
वांछित अभियुक्त विवऱण-
1. सालिम पुत्र सफीक कुरेसीनिवासी दलेल नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0-37/21 धारा 21/22 एनडीपीएस0 एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 106/2022 धारा 411/413 IPC थाना अजीतमल
बरामदगी-
1. TVS स्पोर्ट रंग स्लेटी बिना नम्बर जिसका इंजन नं0 NRSPJ1500234
2. पेशन प्रो रंग काला जिसका चेसिस नं0 MBLHA10BJEHK21100
3. TVS स्पोर्ट रंग काला बिना नम्बर जिसका इंजन नं0 CFSFA1476528
4. कावासाकी सिल्वर कलर जिसकी नं0 UP78AR3508
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री अवनीश कुमार
2. उ0नि0 श्री शूरवीर सिंह
3. उ0नि0 श्री अजयपाल सिंह
4. का0 1104 विपिन कुमार
5. का0 986 श्रीगोपाल

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!