उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना नगला सिंघी क्षेत्र विगत दिनों गुम हुए 14 वर्षीय बालक को 5 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया परिजनों को किया सुपुर्द परिजनों ने पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद थाना नगला सिंघी क्षेत्र विगत दिनों गुम हुए 14 वर्षीय बालक को 5 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया परिजनों को किया सुपुर्द परिजनों ने पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा )
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा गुमशुदा/अपह्रत व्यक्तियों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह तौमर मय फोर्स द्वारा दिनांक 26.03.2022 को गुमशुदा / अपह्रत प्रांशु पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम गढी धर्मी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 14 वर्ष सम्बन्धित अ0सं0 22/22 धारा 363 भादवि0 थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद जो कि दिनांक 25.03.22 साम 08.00 बजे को गांव गढी धर्मी से गायव हो गया था । दिनांक 26.03.22 को थाना नगल सिंघी पर अभियोग पंजीकृत होने के बाद मात्र 05 घण्टे में थाना नगला सिंघी पुलिस द्वारा गुमशुदा / अपह्रत को बरामद कर परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया ।
*नाम पता गुमशुदा/अपह्रत– *
1. प्रांशु पुत्र श्री सुनील कुमार निवासी ग्राम गढी धर्मी थाना नगल सिंघी जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 14 वर्ष ।
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )