उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद शिकोहाबाद में जन कल्याण सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन | ( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद सामाजिक कार्यों को समर्पित जन कल्याण सेवा समिति शिकोहाबाद का सातवां स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला गढ़ैया में समाजसेवी सुरेश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि डॉ संजीव माथुर एवं विशिष्ठ अतिथि सीओ राजवीर सिंह थे। शुभारम्भ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा फीता काटकर एवं ठाकुर अश्विनी कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर में महिला एवं पुरुषों द्वारा स्वेच्छा से रक्त दान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान करना न सिर्फ दूसरों की जान बचाने के लिए आवश्यक है बल्कि खुद को भी रक्तदान करने से बहुत फायदे होते हैं । लोगों को इसमें बढ़ चढ़कर भागीदार बनना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि रक्तदान से किसी की भी जान बचायी जा सकती है। ठाकुर अश्विनी कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा काफी अच्छा कार्य किया जा रहा है। राजीव गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई अन्य दान नही होता है। इससे पूर्व अतिथियों का संस्था के लोगों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर व बीते जनवरी में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। शिविर में फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर समिति के रमेश चन्द्र अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, अवनीश गोयल, अतीश राठोर, संजीव अग्रवाल उर्फ लाला, सुरेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, शोभित गोयल , राजीव गुप्ता, मोनू अग्रवाल आदि थे। संचालन राजेश अग्रवाल ने किया।
( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )