उत्तर प्रदेश आगरा राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर तैनात सिपाही को चक्कर आने पर प्लेटफार्म से जा गिरा रेलवे ट्रैक पर उपर से गुजरी मालगाड़ी हुई दर्द नाक मौत । ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( आगरा राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर तैनात सिपाही को चक्कर आने पर प्लेटफार्म से जा गिरा रेलवे ट्रैक पर उपर से गुजरी मालगाड़ी हुई दर्द नाक मौत )
आगरा के राजा मंडी स्टेशन का एक दिल दहलाने का वीडियो सामने आया है। यहां प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर GRP का एक सिपाही ड्यूटी पर था। बगल के ट्रैक पर मालगाड़ी गुजर रही थी। अचानक सिपाही को चक्कर आया। वह गोल-गोल घूमकर ट्रैक पर गिर पड़ा। पल भर में ही उनके ऊपर से मालगाड़ी के 11 डिब्बे गुजर गए। 10 सेकेंड में सिपाही की दर्दनाक मौत की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। घटना शनिवार रात की है। मृतक कांस्टेबल का नाम रिंगल कुमार सिंह था। कांस्टेबल रिंगल कुमार सिंह बिजनौर के रहने वाले थे। शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे प्लेटफॉर्म पर दिल्ली-आगरा इंटरसिटी ट्रेन आई। इंटरसिटी के गुजरने के बाद 9.31 बजे पीछे से एक मालगाड़ी आई। मालगाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी। रिंगल कुमार प्लेटफार्म पर ट्रेन से कुछ दूर खड़े थे।
( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )