उत्तर प्रदेश फतेहपुर थाना हथगाम अचानक बस में आग लगने से मचा हड़कंप भगदड़ में धक्का लगने महिला लगने से नीचे गिरने से हुई घायल मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र कराया भर्ती । ( राजकुमार विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट )

( फतेहपुर थाना हथगाम अचानक बस में आग लगने से मचा हड़कंप भगदड़ में धक्का लगने महिला लगने से नीचे गिरने से हुई घायल मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र कराया भर्ती )
उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर आज दिनांक 28 मार्च को हदगांव थाना कस्बे में चलती बस में अचानक आग लगने से मच गया हड़कंप बताया जा रहा है कि हदगांव कस्बे में चलती बस में अचानक आग लग गई तभी बस में बैठी सुनीता बाजपेई निवासी रसूलपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर हदगांव कस्बे गई हुई थी तभी पीछे से एक महिला ने सुनीता बाजपेई को धक्का दे दिया जिससे सुनीता बाजपेई बस के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई बस में बैठी सवारियों ने आनन फानन पुलिस को सूचित किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को एंबुलेंस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
( राजकुमार विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट )