उत्तर प्रदेश में लगातार हो एनकाउंटर के भय से भयभीत औरैया थाना कोतवाली में 25,000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर स्वयं उपस्थित होकर पुलिस के समक्ष किया थाने में आत्मसमर्पण । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( उत्तर प्रदेश में लगातार हो एनकाउंटर के भय से भयभीत औरैया थाना कोतवाली में 25,000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर स्वयं उपस्थित होकर पुलिस के समक्ष किया थाने में आत्मसमर्पण )
उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया श्री रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पर दिनांक 25.03.2022 को वादी सचिन गुप्ता पुत्र स्व0 रामलखन गुप्ता निवासी निझाई थाना कोतवाली औरैया की लिखित तहरीर पर पंजीकृत मु0अ0स0 225/2022 धारा 341/386/323/506 भादवि में वाँछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त 25000 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त बाँबी चौधरी उर्फ अंकित शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी मदार दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा स्वंय थाना कोतवाली औरैया उपस्थित आकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करना ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. बाँबी चौधरी उर्फ अंकित शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी मदार दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0स0 100/2020 धारा 307/504 भादवि थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
02- मु0अ0स0 304/2021 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोत0 औरैया
03- मु0अ0स0 78/2021 147/148/149/307/386 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना कोत0 औरैया
04- मु0अ0स0 92/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोत0 औरैया जनपद औरैया
05- मु0अ0स0 225/2022 धारा 341/386/323/506 भादवि थाना कोत0 औरैया
गिरफ्तार करने वाली कोतवाली औरैया पुलिस टीम-
1- प्र0नि0 श्री रवि श्रीवास्तव थाना कोत0 औरैया
2- उ0नि0 श्री विजय कुमार थाना कोत0 औरैया
3- कां0 1280 मन्दीप कुमार थाना कोत0 औरैया।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )