उत्तर प्रदेश औरैया थाना बिधूना पुलिस को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों हुई मोबाइल लूट का किया खुलासा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोवाइल की पैड व लूट का-1870 रूपया किया गया बरामद। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 

( औरैया थाना बिधूना पुलिस को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों हुई मोबाइल लूट का किया खुलासा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोवाइल की पैड व लूट का-1870 रूपया किया गया बरामद )

उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिहं के निकट पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी बिधूना श्री शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 28.03.2022 को थाना बिधूना पुलिस टीम ने गस्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लूट से सम्बन्धित अभियुक्तगण- 1. आशीष कुमार निवासी बंसई थाना बेला, 2. आशीष पाल, 3. अनुज कुमार निवासी फतेहपुर थाना वेला जनपद औरैया को योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर कमलपुर नहर के पास से समय करीब 11.15 बजे मय लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0स0 124/2022 धारा 392/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1. आशीष पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम बंसई थाना बेला जनपद औरैया।
2. आशीष पाल पुत्र कप्तान सिंह निवासी फतेहपुर थाना बेला जनपद औरैया।
3. अनुज कुमार पुत्र नन्द राम राजपूत निवासी फतेहपुर थाना बेला जनपद औरैया।
बरामदगी–
1. लूटा गया मोवाइल की पैड
2. लूटा गया रूपया -1870 रूपये
3. घटना में प्रयुक्त मो0सा0 एएन 01ई2995
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना बिधूना-
1. प्र0नि0 श्री शशिभूषण मिश्र
2. उ0नि0 श्री मूलेन्द्र सिंह
3. उ0नि0 श्री विकास त्रिपाठी
4. का0 1362 हरेन्द्र
5. का0 1057 शिवपाल
6. का0 1225 अनिल कुमार।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!