उत्तर प्रदेश औरैया थाना बेला पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता अवैध मादक पदार्थ ( गांजा) व चन्दन की करने वाले गिरोह का किया बड़ा खुलासा चेकिंग के दौरान1कुंतल5 किग्रा0 गांजा लगभग 22 लाख क़ीमत की व 48 किग्रा 0 चन्दन की लकड़ी लगभग 16 लाख रुपए उपयुक्त में वाहन बरामद कर दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार एक हुआ फरार गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50,000 तथा श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा रु 50,000 नगद व प्रसस्ती पत्र देने की गई घोषणा। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 

 

( औरैया थाना बेला पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता अवैध मादक पदार्थ ( गांजा) व चन्दन की करने वाले गिरोह का किया बड़ा खुलासा चेकिंग के दौरान1कुंतल5 किग्रा0 गांजा लगभग 22 लाख क़ीमत की व 48 किग्रा 0 चन्दन की लकड़ी लगभग 16 लाख रुपए उपयुक्त में वाहन बरामद कर दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार एक हुआ फरार गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50,000 तथा श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा रु 50,000 नगद व प्रसस्ती पत्र देने की गई घोषणा )

उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण में समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम औरैया व समस्त थानों से कई टीमो का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये थे। गठित टीमो द्वारा जनपद की सीमाओं पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तथा मुखबिर खास व अन्य लोगों को भी सूचना संकलन करने का तथा गोपनीय रुप से सूचना देने के लिए बताया गया था। इसी क्रम आज मुखबिर द्वारा गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एक बिना नम्बर की सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार से रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात की तरफ से बेला होते हुए कन्नौज की ओर जा रहे है जिनके पास भारी मात्रा नाजायज मादक पदार्थ है। इस गोपनीय सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 औरैया व थाना बेला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कानपुर बेला तिराहे पर संघन चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग एक सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर आदि लगाकर तथा आवश्यक बल प्रयोग कर सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार को कब्जे में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी दो लोगों को मौके से पकड़ा गया तथा एक व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े हुए व्यक्तियों से बरामद कार की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नाजायज गांजा जिसका वजन करीब 01 कुन्तल 05 किग्रा0 (05-05 किग्रा0 के 21 पैकेट) तथा 02 बोरों में भारी मात्रा में अवैध चन्दन की लकड़ी बरामद हुई। अभियुक्तों से बरामद नाजायज गांजा व चन्दन की लकड़ी के सम्बन्ध में थाना बेला पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पूंछतांछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामद गांजा व चन्दन की लकड़ी के सम्बन्ध में गहनता से पूछतांछ की गई तो गिरफ्तार अभियुक्तगणों में से मुख्य अभियुक्त मो0बिलाल पुत्र हाजी मो0 अज्जम निवासी सफदरगंज थाना कोतवाली कन्नौज ने पूछतांछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ पिछले कई सालों से गांजा व चन्दन की तस्करी का कार्य कर रहा है पूर्व में भी जनपद कन्नौज से जेल जा चुका है। अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ राज्यों से चन्दन की लकड़ी व गांजा को विभिन्न तस्करों से खरीदता है तथा वहां से कोरियर कम्पनी जिसमें स्काई किंग, ब्लूडार्ट, डेहली वेरी तथा अन्य कम्पनियों से 50-50 किग्रा0 के पैकेट बनाकर कोरियर के माध्यम से कानपुर भेजते है इसमें कोरियर कम्पनी के भी कर्मचारी जिसे जानकारी हो जाती है उसे भी पैसे देकर अपने साथ मिला लेते है तथा कानपुर से माल लेकर अपनी इस कार से कन्नौज तथा आस-पास के जनपदों में गांजे को 15-20 हजार प्रति किग्रा0 की दर से बिक्री करते है। चन्दन की लकड़ी को हम लोग उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ (जगदलपुर) के तस्करों से खरीदकर इसी माध्यम से कन्नौज में इत्र बनाने वाले तथा सुगन्धित तेल बनाने वाले व्यापारियों को 25-30 हजार रुपये प्रति किग्रा0 की दर से बेचते हैं। हमारा साथी मनीष पाण्डेय पुत्र लक्ष्मी नरायण पाण्डेय निवासी काहू कोठी सतरंजी मोहाल थाना कलक्टरगंज जनपद कानपुर नगर स्काई किंग कोरियर कम्पनी में काम करता है इसके माध्यम से हम लोग माल को कोरियर कम्पनी से आसानी से निकलवाते है जिससे हमारा माल सुरक्षित मिल जाता है एवं उक्त बरामद गाड़ी हमारे भागे हुए साथी आदिल पुत्र मकसूद अहमद निवासी कल्याणपुर जनपद कानपुर नगर की है जिससे हम माल को कानपुर से कन्नौज ले जाते है तथा वहां से आस पास के जनपद में व कन्नौज में बिक्री कर देते है।
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण-
1. मो0बिलाल पुत्र हाजी मो0 अज्जम निवासी म0नं0 01 जफदरगंज थाना कोतवाली जनपद कन्नौज
2. मनीष कुमार पाण्डेय पुत्र लक्ष्मी नरायण पाण्डेय निवासी काहू कोठी सतरंजी मोहाल कलक्टरगंज कानपुर नगर
3. मो0 आदिल पुत्र मकसूद अहमद निवासी शिवपुरी छपेड़ा पुलिया थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर नगर (वांछित)
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 76/22 धारा 8/20 NDPS Act थाना बेला जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 77/22 धारा 379/411 IPC व 41,42,69 भारतीय वन संरक्षण अधिनियम थाना बेला औरैया
3. मु0अ0सं0 478/19 धारा 18/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद कन्नौज (बनाम- मो0बिलाल)
4. मु0अ0सं0 01/20 धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम थाना कोतवाली कन्नौज (बनाम- मो0बिलाल)
बरामदगी-
1. 01 कुन्तल 05 किग्रा0 अवैध गांजा (अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये)
2. 48 किग्रा0 अवैध चन्दन की लकड़ी (अनुमानित कीमत करीब 16 लाख रुपये)
3. 01 टाटा जेस्ट कार ( अनुमानित कीमत करीब 07 लाख)
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. श्री सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एस0ओ0जी0, हे0कां0 प्रवीन यादव, हे0कां0 रुपेन्द्र कुमार, हे0कां0 संजय कुमार, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 दीपक कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 ललित कुमार, कां0 विवेक कुमार, कां0 आकाश सिंह, कां0 धर्मेन्द्र शर्मा, कां0 विजय कुमार
2. श्री जीवाराम प्रभारी निरीक्षक थाना बेला, उ0नि0 नीरज त्रिपाठी, हे0कां0 मदन सिंह, कां0 चन्द्रकेश, कां0 सनोज, कां0 अरविन्द कुमार

नोट- औरैया पुलिस द्वारा किये गये अति सराहनीय कार्य तथा तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान अपर मुख्य प्रमुख सचिव- गृह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रु0 50,000 तथा श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा रु0 50,000 के नगद पुरुस्कार तथा प्रशस्ति पत्र एवं अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर महोदय द्वारा भी पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!