राजस्थान अलवर थाना अरावली क्षेत्र में बच्चों को किताबें लेने गये दम्पत्ति परिवार के घर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड कर अलमारी में रख्खे लगभग 3,00000 लाख रुपए व लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। ( राजकुमार अरोड़ा ब्यूरो चीफ के साथ हितेश जायसवाल की खास रिपोर्ट अलवर )

( अलवर थाना अरावली क्षेत्र में बच्चों को किताबें लेने गये दम्पत्ति परिवार के घर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड कर अलमारी में रख्खे लगभग 3,00000 लाख रुपए व लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी )

राजस्थानअरावली विहार थाना क्षेत्र काला कुआं हाउसिंग बोर्ड में करीब 5/236 मकान दम्पत्ति परिवार अपने बच्चों को बुक दिलाने बाजार गया था सुने पड़े मकान को देखकर अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी सरसों की फसल बेचकर रख्खी लगभग 3,00000 लाख रुपए व लाखों के जेवरात लेकर रुपए हुए फरार मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी ।

( राजकुमार अरोड़ा ब्यूरो चीफ )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!