राजस्थान दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर सुनीता पंकज द्वारा संग्रहालय में लोक कलाकारों प्रदर्शन व फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम का फीता काट कर गया शुभारंभ एवं पर्यटकों का किया गया निशुल्क प्रवेश । ( राजकुमार अरोड़ा ब्यूरो चीफ के साथ हितेश जायसवाल की खास रिपोर्ट अलवर )

 

( राजस्थान दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर सुनीता पंकज  द्वारा संग्रहालय में लोक कलाकारों प्रदर्शन व फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम का फीता काट कर गया शुभारंभ एवं पर्यटकों का किया गया निशुल्क प्रवेश  )

राजस्थान दिवस के अवसर पर कार्यवाहक जिला कलेक्टर सुनीता पंकज ने सिटी पैलेस के पीछे सागर ऊपर मूसी महारानी की छतरी परिसर में फोटो प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। फोटो प्रदर्शनी में अलवर के प्रमुख पर्यटन स्थलों, अलवर शैली के चित्रों, तथा मत्स्य उत्सव के आयोजन के फोटोग्राफ की प्रदर्शनी लगाई गई ।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जोधपुर की लोक कलाकार मोहनी देवी ने घूमर नृत्य, बारां के रामचरण देसाई ने। सहरिया नृत्य एवं अलवर के जेडी ग्रुप में मयूर नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी। राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटकों के लिये संग्रहालय में प्रवेश निःशुल्क रखा गया व आगंतुक पर्यटकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।पर्यटकों ने संग्रहालय में पुरातन कालीन संग्रहित ग्रन्थों व अस्त्र शस्त्र व अन्य वस्तुओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हर्षित नज़र आये ।

( ब्यूरोचीफ राजकुमार अरोड़ा )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!