झारखंड मदनपुर थाना क्षेत्र बुलेट की कीमत न मिलने दहेज लोभी पति ने पत्नी को फांसी पर लटका कर हुआ फरार हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम परिजनों ने लगाया आरोप मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे । ( ताज कुरैशी की खास रिपोर्ट झारखंड )

( मदनपुर थाना क्षेत्र बुलेट की कीमत न मिलने दहेज लोभी पति ने पत्नी को फांसी पर लटका कर हुआ फरार हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम परिजनों ने लगाया आरोप मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे  )

झारखण्ड प्रतापपुर चतरा एक बार फिर दहेज की आग में झुलसी प्रतापपुर की बेटी प्रतापपुर से एक खबर आयी है, जहां बताया जा रहा है कि दहेज में बुल्लेट मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को जान से मार डाला। विवाहिता के मायके वालों का आरोप है कि पति दहेज में बुल्लेट मांग रहा था, नहीं देने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे फंदे से लटकाकर मार डाला। यह वारदात औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पडरिया गांव की हैं। जहा पांच साल पूर्व चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर थाना क्षेत्र के निवासी अवधेश मिस्त्री ने अपनी पुत्री प्रतिमा कुमारी की शादी बिहार के औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के पडरिया गांव निवासी गनौरी मिस्त्री के पुत्र हिमांशु शर्मा से की थी। शादी के बाद प्रतिमा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसको लेकर अक्सर ससुराल में उसे ताना दिया जाता था। वही विवाहिता की परिजनों की माने तो प्रतिमा सात माह की गर्भवती भी थी। साथ ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। इसी बीच 29 मार्च को पडरिया गांव के स्थनीय ग्रामीणों ने फोन कर विवाहिता की मां ललिता देवी को फोन कर बताया कि आपकी बेटी की फांसी से लटकाकर हत्या कर दी गई है। जिससे सुन परिजनों में बखौल मच गया। जिसके बाद उसके परिजनों ने वहा पहुंचा तो प्रतिमा फांसी से लटका हुआ पाई गई। वही उन्होंने में बताया कि गले पर निशान भी बना हुआ था, जिससे लोगों के बीच कानाफूसी होने लगी कि गले में फंदा डालकर इसे मार डाला गया है।

बुल्लेट नहीं देने पर मिली मौत

वहीं स्थानीय लोगों ने प्रतिमा की मौत की सूचना मदनपुर पुलिस और उसके मायकेवालों को दी। घटना की जानकरी मिलते ही परिवार के सदस्य प्रतिमा के ससुराल पडरिया पर पहुंचे। प्रतिमा के परिजनों का कहना है कि जबसे शादी हुआ है तबसे हमारी बेटी को लगातार दहेज के लिए उत्पीड़न करता था। इस दौरान उसे मारा-पीटा भी जाता था। परिजनों का कहना है कि प्रतिमा का पति बुल्लेट गाड़ी खरीदने के लिए दो लाख रुपये की मांग कर रहा था। मांग पूरी नहीं किए जाने के कारण प्रतिमा की हत्या कर दी गयी और घर छोड़कर ससुरालवाले फरार हो गये। वही ससुर और देवर की मदनपुर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतका के परिजनों ने प्रतिमा की हत्या के मामले में पति सहित 10 लोगों के खिलाफ मदनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस दो लोग उसके सरूर और देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की तहकीकात में जुट गयी है।

क्या कहती है विवाहिता की मां : ललिता देवी।

वही विवाहिता की मां ललिता देवी की माने तो जबसे शादी हुआ तबसे प्रतिमा के पति हिमांशु शर्मा लगातार दहेज में बुल्लेट के लिए उत्पीड़न करता था। और हमारा घर का हालत काफी खराब , जिसके कारण मैं बूल्लेट की मांग को पूरा नहीं कर सकी और और हमारी बेटी को हिमांशु के साथ साथ उसकी बहन डिंपल व उसके घर के सभी परिजन मिलकर हमारी बेटी को पीट पीट कर हत्या करने के बाद फांसी के फंदे से लटका दिया। और हमारी बेटी की एक बच्ची भी है। जिसे घर से बाहर निकल कर सड़क पर छोड़ दिया था। जिससे वही के स्थानीय लोगो ने अपने घर रात में उसे रखा। अब इस छोटी सी बच्ची का जिंदगी कौन संभालेगा यह बोलकर ललिता अपने आंसू को नहीं रोक सकी। वही ललिता देवी ने बिहार के औरंगबाद पुलिस की गुहार लगाई है कि उसके हत्यारा पति को सजा दी जाए। जिससे हमारी बेटी को न्याय मिल सके।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!