उत्तर प्रदेश बस्ती थाना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर अपहरण कर्ता किया गिरफतार किया सलाखों के पीछे । । पास्को एक्ट वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। ( दिनेश तिवारी की खास रिपोर्ट )

( बस्ती थाना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर अपहरण कर्ता को गिरफतार किया सलाखों के पीछे )
उत्तर प्रदेश बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार के निर्देशन में उ0नि0 राजीव सिंह मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 180/2022 धारा 363/366ए/376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती मे वांछित अभियुक्त अजय राजभर पुत्र बाबूराम ग्राम भटोलिया सिकन्दरपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती को कचहरी टैम्पू स्टैण्ड बस्ती से समय 21.45 बजे गिरफ्तार किया गया व अपहृता को बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त =
अजय राजभर पुत्र बाबूराम ग्राम भटोलिया सिकन्दरपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 21 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम=
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार प्रभारी चौकी सोनूपार उ0नि0 राजीव सिंह
का0 नागेन्द्र कुमार महिला आरक्षी निकिता रही शामिल।