उत्तर प्रदेश औरैया थाना अछ्ल्दा पुलिस ने मिली तहरीर पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान तमंचा दिखाकर लूट करने वाले दो अभियुक्तों को 9 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार लूट का माल व मोटरसाइकिल बरामद कर लूटोरों को किया सलाखों के पीछे । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया थाना अछ्ल्दा पुलिस ने मिली तहरीर पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान तमंचा दिखाकर लूट करने वाले दो अभियुक्तों को 9 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार लूट का माल व मोटरसाइकिल बरामद कर लूटोरों को किया सलाखों के पीछे )
उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्रप्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष अछल्दा श्री राकेश शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 18.05.2022 को थाना अछल्दा पुलिस टीम द्वारा गस्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उपरोक्ट घटना से सम्बन्धित लुटेरों को एकबारगी दविश देते हुए अभियुक्तगण 1. बब्लू पुत्र गजराज सिंह उर्फ छोटे व 2. सोमिल पुत्र राम सिह निवासीगण मसूदपुर थाना अछल्दा जिला औरैया को घसारा नहर पुल से समय करीब 8.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का मोबाइल व घटना मे प्रयुक्त एक-एक तमन्चा 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त मोटकसाइकिल बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना अछल्दा के अन्तर्गत मु0अ0सं0 163/22 धारा 3/25/27 आयुद्ध अधि0 बनाम सोमिल पुत्र रामसिंह व मु0अ0सं0 164/22 धारा 3/25/27 आयुद्ध अधिनियम बनाम बब्लू पुत्र गजराज सिंह पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1. सोमिल पुत्र रामसिंह निवासी मसूदपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया
2. बब्लू पुत्र गजराज सिंह निवासी मसूदपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया
बरामदगी-
1. लूटे हुए रीयल मी 7 मोबाइल फोन
2. 02 नाजायज तमन्चा 315 बोर व 3 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 नं0 -यूपी 79 ई 2795 बरामद कर सीज किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना अछल्दा-
1. उ0नि0विशम्भर नाथ पाण्डेय
2. उ0नि0 पहलवान सिंह
3. का0 1295 कपिल चौधरी
4. का0 1040 प्रबल कुमार
5. का0 304 अजय कुमार
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )