उत्तर प्रदेश औरैया थाना कोतवाली पुलिस ने किया सराहनीय कार्य क्षेत्र में तीन वर्ष पहले गुमशुदा 15 बालिका को गाजियाबाद से सकुशल बरामद परिजनों को किया गया सुपुर्द । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया थाना कोतवाली ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने किया सराहनीय कार्य क्षेत्र में तीन वर्ष पहले गुमशुदा 15 वर्षीय बालिका को गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर परिजनों को किया  सुपुर्द )

उत्तर प्रदेश औरैया वादी श्री चन्द्रप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व0 मातादीन निवासी मो0 गोविन्दनगर थाना कोतवाली औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी की मेरी नातिन जो बिना बताये घर से कहीं चला गयी है जिसकी काफी खोज बीन की गयी परन्तु वह कही नही मिली। इस सूचना पर थाना कोतवाली के अन्तर्गत मु0अ0सं0 103/2019 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया तथा कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा था कि उसी क्रम में पुलिस टीम/सर्विलांस सेल औरैया टीम द्वारा काफी अथक प्रयासों के बाद खोजबीन करते हुए आज दिनांक 18.05.2022 को 03 वर्ष से गुमशुदा किशोरी उम्र करीब करीब 15 वर्ष को जनपद गाजियाबाद से ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल बरामद किया गया। परिवारीजन अपनी बच्ची को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। परीवारीजनों व स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट  )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!