उत्तर प्रदेश औरैया थाना दिबियापुर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड द्वारा स्वच्छ अभियान के दृष्टिगत थाने में थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों को हैंड बैग, सेनेटाइजर,आदि किया गया वितरण | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

.( औरैया थाना दिबियापुर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड द्वारा स्वच्छ अभियान के दृष्टिगत थाने में थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों को हैंड बैग, सेनेटाइजर,आदि किया गया वितरण  )

उत्तर प्रदेश औरैया उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार का महारत्न उद्यम स्वच्छता पखवाड़ा 16 मई से 31 मई तक मना रहा हैं। इस अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को स्वच्छ भारत समृद्ध भारत को लक्ष्य बनाकर पावर ग्रिड के अधिकारियों ने दिबियापुर थाने जाकर थानाध्यक्ष शशि भूषण मिश्र को हैंडबैग, डस्टबिन , सैनिटाइजर व मास्क आदि को सौंपा, और सभी एसआई व हमराही को भी हैंड बैग व सैनेटाइजर , साबुन दिया। इस अभियान के अंतर्गत शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एवं पॉलीथिन का प्रयोग रोकने के लिए डस्टविन का प्रयोग करें। शहर के विभिन्न स्थानों चौराहा सब्जी मंडी रेलवे में के अलावा शुक्रवार को सभी स्थानों पर कार्यक्रम को किया। पावर ग्रिड कार्यालय के उप महाप्रबंधक प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह, भगवानदास, अभिषेक पांडे, सोनू प्रसाद सिंह सिकरवार व विकास कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। पावर ग्रिड में विद्युत पारेषण महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!