खबर का हुआ असर सहारनपुर थाना गंगोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता घर से लापता हुए गुम शुदा हुए तीन बच्चों को पुलिस ने मात्र 10 घंटे सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द परिजनों ने प्रशासन का किया आभार प्रकट । ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )

( थाना गंगोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता घर से लापता हुए गुम शुदा हुए तीन बच्चों को पुलिस ने मात्र 10 घंटे सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द परिजनों ने प्रशासन का किया आभार प्रकट )
सहारनपुर थाना गंगोह कस्बा गंगोह से बिना बताए घर कही चले गये तीनों बच्चौ लविश,शुभ एवम यश के लापता होने पर थाना गंगोह पुलिस द्वारा हमारे से सम्पर्क साध बच्चौ के लापता होने की सूचना दी गयी जिस खबर को हमारे द्वारा शीर्षक,,,आवश्यक सूचना के आधार पर प्रमुखता से चलाया गया,थाना गंगोह के उप-निरीक्षक सुबोध कुमार ने भी अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से एवम कड़ी मेहनत कर तीनों बच्चौ को मात्र 10 घंटे मे ही खोज निकाला एवम उनके परिजनों की सुपुर्दगी में सोंप दिया गया।