उत्तर प्रदेश सहारनपुर थाना कोतवाली पुलिस ने वांछित चल रहे अपराधियों पर कसा शिकंजा दबिश के दौरान 7 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया सलाखों केे पीछे। ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )

( सहारनपुर थाना कोतवाली पुलिस ने वांछित चल रहे अपराधियों पर कसा शिकंजा दबिश के दौरान 7 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया सलाखों केे पीछे )

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर तथा पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह के कड़े निर्देश के चलते नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी राजेंद्र गिरी सहित कोतवाली पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान कई बड़ी कार्यवाही करते हुए सात कुख्यात अपराधियों की विभिन्न मामलो में गिरफ्तारियां करते हुए जेल भेजा है। नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी राजेंद्र गिरी सहित कोतवाली नगर के उप-निरीक्षको जयविन्द्र सिह,सतेन्द्र कुमार,अवशेष भाटी,अनील कुमार ने अपनी सहयोगी टीमों हेड-कांस्टेबल जीतेन्द्र कुमार,कांस्टेबल साजिद अली,रामबीर सिंह,पिन्टू कुमार,ललित कुमार,राहुल कुमार,गुलज़ारी लाल,दीपक, नवनीत कुमार एवम सचिन ने विभिन्न मामलो में 7 शातिर अपराधियों सलमान पुत्र सलीम निवासी कोढियो की पुलिया-थाना मण्डी को टिल्ला मौहल्ला से एक देशी तमंचा एवम दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा हैदर अली पुत्र इशाक निवासी नाजिर पुरा-कोतवाली देहात को भी बीड़ी बाजोरिया कालेज के पास से एक तमंचा तथा दो कारतूस के साथ पकड़ा।और यही नहीं कोतवाली पुलिस ने ही आजम पुत्र इकराम निवासी मौहल्ला शमादार को राकेश सिनेमा के पास पुलिया से एक नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार।इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने ही एक शराब माफिया नावेद पुत्र स्व, माजिद निवासी मौहल्ला शमादार को लिंक रोड से 24 पव्वै देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।और यही नहीं गूंगा पुत्र हारूण निवासी मौहल्ला शमादार को भी बिजली घर के पास नाला पटरी से एक नाजायज चाकू सहित पकड़ा।कोतवाली पुलिस ने ही एक छेड़छाड़ के मामले में वांछित चल रहे मुज्जमिल उर्फ पप्पू पुत्र सलीम निवासी नूर बस्ती छप्पर वाली मस्जिद को पुरानी चुंगी बस स्टेंड के पास से किया गिरफ्तार।और इसके अतिरिक्त कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी आसिफ पुत्र सशीद निवासी चकरोता रोड नई बस्ती को भी गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।सभी अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!