उत्तर प्रदेश फतेहपुर थाना बकेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना क्षेत्र में काफी दिनों से चल रहे अवैध शराब कारोबारियों की भट्टियों में पुलिस ने मारा छापा कारोबारी मौके से फरार 390 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 23 कुंतल लहन किया गया नष्ट । ( राजकुमार विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट )

( फतेहपुर थाना बकेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना क्षेत्र में काफी दिनों से चल रहे अवैध शराब कारोबारियों की भट्टियों में पुलिस ने मारा छापा कारोबारी मौके से फरार 390 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 23 कुंतल लहन किया गया नष्ट )
उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने अवैध कारोबारी फरार हो गए जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की है बकेवर थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा में काफी समय से चोरी छिपे शराब बनाने व बेचने के कारोबार की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की छापेमारी के दौरान पुलिस की 390 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है लेकिन शराब बनाने वाले भनक लगते ही फरार हो गए पुलिस ने 23 कुंतल लहन को बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया है आज शराब बनाने की भठटी भी तोड़ दी है शराब बनाने वह बेचने वाले फरार अभियुक्त अच्छेलाल शिवमंगल पुत्र पुत्तन लाल अनिल पुत्र सोनेलाल दिनेश पुत्र बेचेलाल आनंद पुत्र रामस्वरूप संदीप पुत्र सोनेलाल व पुत्र स्वामी दीन को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है पुलिस।
( राजकुमार विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट )