उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना अजीतमल बीते दिनों लूट का किया खुलासा सर्राफा व्यापारी को लुटकर घायल करने वाले 02 लुटेरों को किया गिरफ्तार | ( रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत )

 

 

उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई जिसके क्रम में दिनांक 14.02.2021 की रात्रि समय करीब 21.00 बजे गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुराना जुआ पुल पर उक्त घटना से सम्बन्धित 02 लुटेरों को आवाश्यक घेराबन्दी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नाजायज असलहा व लूटे गये जेवरात बरामद करने मे सफलता प्राप्त की। पंजीकृत अभियोग में धारा 411/120 B की बढोत्तरी व मु0अ0सं0 55/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य आवश्यक बिधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि घटना शामिल अभियुक्त विजय भदौरिया पुत्र मन्नी सिंह निवासी पुर्वा चन्देल थाना अजीतमल जनपद औरैया व एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात भी लूट की घटना में शामिल था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1. प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप राठौर पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम वराही टोला कोतवाली इटावा जनपद इटावा हाल निवास ग्राम हरचन्दपुर पो0 नगला जुला थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी
2. कल्लू उर्फ सुल्तान सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मोहद्दीनपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया
फरार अभियुक्तगण विवरण-
1.अभियुक्त विजय भदौरिया पुत्र मन्नी सिंह निवासी पुर्वा चन्देल थाना अजीतमल जनपद औरैया
2. एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात
बरामदगी –
1.एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद मिस कार0 व एक अदद जिन्दा कार0 315 बोर
2.अंगूठी 10
3.विछिया 22 जोङी
4.पायल 6 जोङी कुल वजनी 412 ग्राम
5.पायल का कुण्डा एक
6. लूट मे प्रयुक्त मो0सा0 पैशन प्रो0 UP75J6733
आपराधिक इतिहास- प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप राठौर
1. मु0अ0सं0 निल /14 धारा 41/102 CRPCव 41/411/413/420 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा
2. मु0अ0सं0 355/14 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
गिरफ्तार करने वाली टीम- थाना फफूंद
1.एसएसआई श्री रामचन्द्र गौतम
2. उ0नि0 पंकज तोमर
3. का0 731 संजय सिंह
4. का0 1151 हरेन्द्र कुमार

( रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!