सहारनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना कुतुबशेर प्रभारी शांति व्यवस्था एंव सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि में भारी पुलिस बल तैनात एवं पैदल गस्त कर हर पल चप्पे चप्पे रख्खी पैनी नजर । ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )

( सहारनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना कुतुबशेर प्रभारी शांति व्यवस्था एंव सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि में भारी पुलिस बल तैनात एवं पैदल गस्त कर हर पल चप्पे चप्पे रख्खी पैनी नजर )

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के आदेशो का सख्ती के साथ पालन शहर में हर प्रकार से शांति बनी रहे,आज जुमे की नमाज से पूर्व,कल रात थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए भारी पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र मे पेदल गस्त की।आपको बता दें,कि कल पुरी रात जागकर थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित ने भारी पुलिस बल के साथ ढोली खाल,रांघडो का पुल,अम्बाला रोड,एवम बुढ़ी माई चौक सहित अनेक गली मौहल्लो में सुरक्षा के मद्देनजर पेदल गस्त की और यही नहीं अपने क्षेत्र को ड्रोन केमरे की नजर में रखकर बार बार निगरानी करते रहे।थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित ने कहा,कि शहर में अमन चैन एवम शांति बनी रहे इसी के तहत उनके द्वारा अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पेदल गश्त की गई।पीयूष दीक्षित कल पुरी रात भारी पुलिस बल के साथ पेदल गस्त पर रहे।ढोली खाल,अम्बाला रोड,बुढ़ी माई चौक एवम रांघडो के पुल पर भारी पुलिस बल के साथ बार बार पेदल गस्त पर रहे।इस पेदल गस्त के दौरान वह लोगों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षा देने की बात कहते रहे।उन्होंने यह भी कहा,कि किसी भी प्रकार की गलत अफवाह फेलाने वाले एवम शांति भंग करने वाले को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जाएगा,उन्होंने कहा,कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचे,पीयूष दीक्षित ने लोगों से अपील की है,कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करे ।थाना कुतुबशेर प्रभारी ने यह भी कहा,कि उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है।

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!