उत्तर प्रदेश आगरा बाह मनसुख पुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल से राजस्थान ले जा रहे 48 पउवा देशी अवैध शराब 01 अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( आगरा बाह मनसुख पुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल से राजस्थान ले जा रहे 48 पउवा देशी अवैध शराब 01 अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार )

उत्तर प्रदेश आगरा बाह मनसुख पुरा पुलिस ने चोरी की बाइक से राजस्थान से ला रहा था अवैध शराब के साथ दबोचा शराब तस्करपापरी नागर चौराहे पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया अवैध शराब तस्करपकड़े गए युवक के पास से राजस्थान की 48 पव्वा अवैध देसी शराब बरामद |पुलिस ने चोरी की बाइक,एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गये शराब तस्कर को कार्रवाई कर भेजा जेलएक दर्जन मामलों में वांछित चल रहा था शराब तस्कर |

( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!