उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद तहसील शिकोहाबाद में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल संगठन के दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर में हुई ब्राह्मण की निर्मल हत्या को लेकर एसडीएम को को महामहिम के नाम से सौंपा ज्ञापन | ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाईट विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता )
( वाईट एसडीएम शिकोहाबाद शिव ध्यान पांडे )
( जिला फिरोजाबाद तहसील शिकोहाबाद में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल संगठन के दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर में हुई ब्राह्मण की निर्मल हत्या को लेकर एसडीएम को को महामहिम के नाम सौंपा ज्ञापन )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद शिकोहाबाद के विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल संगठन के दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं ने कट्टरवादी जिहादी मुसलमान जिनके द्वारा उदयपुर में एक ब्राह्मण की निर्मल हत्या कर दी गई थी उसी को लेकर आज एसडीएम शिकोहाबाद को महामहिम के नाम से सौंपा है ज्ञापन इस ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल संगठन के लोगों ने मांग की है की हिंसा फैलाने वाले लोगों के साथ कड़ी से कड़ी की जाए कार्यवाही हम लोग इस ज्ञापन के माध्यम से यही करते हैं अपनी मांग एसडीएम शिव ध्यान पांडे के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया आज हमें कट्टरवादी जिहादी जिनके द्वारा उदयपुर में एक ब्राह्मण की निर्मल हत्या को अंजाम देने के सिलसिले में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के दोनों संगठनों ने मिलकर महामहिम के लिए हमें ज्ञापन दिया है हम इस ज्ञापन को महामहिम तक पहुंचाएंगे और इस प्रकार की गतिविधियां हिंसा फैलाने वाले लोगों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराने की अनुमति प्रदान करेंगे जिससे कि शहर में कहीं इस प्रकार की गतिविधियां देखने को ना मिले |
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )