उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय ककोर में पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों का सेवानिवृत कार्यक्रम का आयोजन कर सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित एवं दिर्घायु होने की गई कामना। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय ककोर में पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों का सेवानिवृत कार्यक्रम का आयोजन कर सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित एवं दिर्घायु होने की गई कामना )
उत्तर प्रदेश औरैया ककोर पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए जनपद में नियुक्त उ0नि0 श्री दीप किशोर दुबे , उ0नि0 श्री जयराम प्रसाद, उ0नि0 श्री जवाहर लाल यादव, उ0नि0 श्री शशिबाबू मिश्र के सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा फूल माला,बैग, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया द्वारा सेवा निवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान डिप्टी एस0पी0 प्रशिक्षु श्री भरत, प्रतिसार निरीक्षक औरैया व सेवा निवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजनो सहित पुलिस कार्यालय में तैनात अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )