उत्तर प्रदेश कानपुर में भारत की न0 / 01श्री तिरुपति कोरियर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी द्वारा ग्राहकों व व्यापारियों को बेहतर डिलेवरी की बेहतर सुविधा के लिए दिए गए निर्देश। (धर्मेंद्र पांडेय की खास रिपोर्ट )

( कानपुर में भारत की न0 / 01श्री तिरुपति कोरियर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी द्वारा ग्राहकों व व्यापारियों को बेहतर डिलेवरी की बेहतर सुविधा के लिए दिए गए निर्देश )
उत्तर प्रदेश कानपुर मे भारत की नम्बर 01 श्री तिरुपति कोरियर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का आप सभी को अवगत होगा कुछ ही दिनों पहले पूरे भारत देश में कोरियर के क्षेत्र में तेजी से और बेहतर सुविधा के लिए वचनबद्ध कंपनी श्री तिरुपति कोरिअर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी श्री अमित भाई द्वारा समस्त भारत की शाखाओं में खुद जाकर ग्राहक सेवा का निरीक्षण किया गया जो भी उचित हुआ जिस भी शाखा में वहां और बेहतर जल्दी पार्सल डिलीवरी के लिए उचित संदेश दिए पूरे भारत भ्रमण के बाद कंपनी द्वारा और बेहतर सुविधा हेतु जोन बाई जोन शाखाओं के प्रबंधकों से मीटिंग का हुआ फैसला .सीएमडी द्वारा मुंबई ,पुणे, हैदराबाद, चेन्नई के बाद आगामी 3 जुलाई को दिल्ली जोन में मीटिंग का हुआ निर्णय जहां पर कंपनी के सीएमडी हेड श्री रामजी भाई द्वारा किस तरह हम अपने समस्त ग्राहकों को और बेहतर अच्छी जल्दी डाक पार्सल डिलीवरी करा सकते हैं ग्राहकों से आपसे मधुर संबंध बनाने और कंपनी को पूरे भारत में अपनी बेहतर सेवा भावना से नंबर 1 शिखर पर लाने हेतु विचार-विमर्श होगा.दिल्ली ,यूपी ,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान इत्यादि से सभी लोगों को आने का आदेश जारी हुआ है.पूरी मीटिंग में सीएमडी समेत सभी उच्च अधिकारी मौजूद होंगे .देखरेख श्री भावेश जोशी जी जोन हेड दिल्ली के हाथ होगी |
( धर्मेंद्र पांडेय की खास रिपोर्ट )