उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र श्री राम कॉलोनी जल निगम की घोर लापरवाही सामने आई क्षेत्र मे विकास के लिए आये धन से अपनी जेब भर रहे अधिकारी क्षेत्र मे पानी आने से क्षेत्र की महिलाएं ,पुरुषों व मासूम बच्चे सहित उतरी सड़कों पर पानी दो या कुर्सी छोड़ो लगाये नारे। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( शिव कुमार राठौर करूं एवं उपस्थित महिलाएं पुरुष )
( जिला फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र श्री राम कॉलोनी जल निगम की घोर लापरवाही सामने आई क्षेत्र मे विकास के लिए आये धन से अपनी जेब भर रहे अधिकारी क्षेत्र मे पानी आने से क्षेत्र की महिलाएं ,पुरुषों व मासूम बच्चे सहित उतरी सड़कों पर पानी दो या कुर्सी छोड़ो लगाये नारे )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद में स्थित थाना उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत श्री राम कॉलोनी निवासी महिलाओं पुरुषों ने पानी बिजली की समस्या को लेकर साथ में लाए डब्बा बाल्टी के साथ रोड पर किया प्रदर्शन एवं नगर निगम महापौर राठौर के मुर्दाबाद की जमकर लगाई नारे महिलाएं व पुरुषों के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया हमारे गली मोहल्लों में पांच 7 दिन से पानी नहीं आ रहा है उसके साथ-साथ बिजली की भी समस्या है जिसके चलते हम लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है नगर निगम कि यह घोर लापरवाही है नगर निगम के द्वारा जो डाली गई पाइप लाइन वो बेहद ही लो क्वालिटी की है जो दो-चार दिन चलने के बाद भ्रष्ट हो जाती है जिसकी जानकारी हम लोगों के द्वारा नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों को दी जाती है तो वो लोग हमारी समस्या को सुलझाने के बजाय टालमटोल करते रहते हैं और हमारी कोई समस्या का नहीं किया जाता है समाधान अब देखने वाली बात यह है कि नगर निगम नूतन राठौर के द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है तो किसके द्वारा श्री राम निवासी कॉलोनियों एवं अन्य मोहल्ले वाले लोगों का पानी बिजली की समस्या का किया जाएगा समाधान |
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )