वाराणसी पिंडरा थाना फूलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता क्षेत्र में विगत दिनों बोल न पाने वाली महिला के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफतार कर सलाखों के पीछे । ( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

( पिंडरा थाना फूलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता क्षेत्र में विगत दिनों बोल न पाने वाली महिला के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफतार कर सलाखों के पीछे  )

वाराणसी पिंडरा बोल न पा सकने वाली (गूंगी) विवाहित महिला से जबरन रेप करने वाले युवक को फूलपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर धर दबोचा। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार को सुबह एक बजे बेलवा गेट के समीप खड़े होकर कही भागने के फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी मुखबिर की सूचना स्वयं हमराही सिपाहियों संग धर धबोचा और रेप के आरोपित विकास गौंड निवासी बहुतरा बेलवा को जेल भेज दिया। बताते चलें कि शनिवार को गूंगी महिला जब घर मे अकेली थी तो गांव का युवक उसके साथ जबरन रेप कर दिया था। जब गांव की एक महिला चिल्लाने पर पहुची तो आरोपित भागने लगा। जिसपर ग्रामीणों ने पिटाई कर दिया था । लोकलाज के भय से एक दिन बाद पीड़ित महिला के पति ने तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ 376 का मुकदमा दर्ज कराया था।

 

( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!