उत्तर प्रदेश आगरा खेरागढ़ तहसील थाना बसई जगनेर क्षेत्र में कांवर लेकर आये बेटे की खुशी मे पिता भतिजे संग दावत का सामान लेने बाइक सवार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर पिता की मौके पर हुई मौत खुशियां बदली मातम मे भतिजा हुआ गम्भीर रूप से घायल मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस । ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट

( आगरा खेरागढ़ तहसील थाना बसई जगनेर क्षेत्र में कांवर लेकर आये बेटे की खुशी मे पिता भतिजे संग दावत का सामान लेने बाइक सवार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर पिता की मौके पर हुई मौत खुशियां बदली मातम मे भतिजा हुआ गम्भीर रूप से घायल मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस जांच में जुटी पुलिस )
उत्तर प्रदेश आगरा जिले के खेरागढ़ तहसील के थाना बसई जगनेर में बुजुर्ग को ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया आज दिन मंगलवार राजेंद्र का बेटा गंगा जी से कावड़ ले कर के आया था वह उस खुशी में दावत के सामान लेने के लिए घर से बाइक से भतीजे को साथ में लेकर के निकला था जब भी रास्ते में ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया भतीजा घायल हो गया जिसे उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया इंस्पेक्टर बसई जगनेर प्रदीप चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर के लिए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मृतक का नाम राजेंद्र उम्र 50 के लगभग बताया जा रहा है |
( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )